हमारे बारे में

राज्य शासन द्वारा किसानों की तक़दीर संवारने छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव ज़िले में 140 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला इथेनॉल प्लांट स्थापित किया जा रहा है .. माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार की उद्योग नीति में कृषि और वनोपाज आधारित उद्योगों के स्थापना को विशेष प्राथमिकता की श्रेणी में रखा गया है इसलिए भी ये इथेनॉल प्लांट ख़ास बन जाता है |

इथेनॉल प्लांट के बन जाने से अब किसान रोजगार के और भी नए आयामों को निश्चिन्त होकर प्राप्त कर सकेंगे …राज्य के कोण्डागाँव ज़िले में मक्का का सर्वाधिक उत्पादन होता है ..ज़िले के किसानों द्वारा हर वर्ष 3 लाख 48 हज़ार मेट्रिक टन से ज़्यादा मक्के का उत्पादन किया जाता है ..अब इसी प्लांट में मक्के का प्रसंस्करण कर इथेनॉल का निर्माण किया जाएगा, हर दिन 200 टन मक्का से 80 हज़ार लीटर इथेनॉल तैयार होगा जिसे विभिन्न ऑयल कंपनियों को क्रय किया जाएगा | इसके अलावा अनाज के प्रोसेसिंग से निकलने वाले छिलके आदि का इस्तेमाल पशु आहार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा

इस प्लांट के लगने से जहां 200 से अधिक लोगों को सीधे रोज़गार मिलेगा वहीं इस प्लांट से होने वाले लाभांश का एक निश्चित हिस्सा भी पंजीकृत किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा, ख़ास बात यह भी है कि इसका संचालन भी ज़िले के पंजीकृत किसान ही करेंगे, किसानों को जहां इथेनॉल प्लांट से संबंधित विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है वहीं खेती हेतु आवश्यक आधुनिक संसाधन भी ज़िला प्रशासन द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा

पहले किसान ख़रीफ़ सीजन में शासन को मक्का क्रय करने के बाद रबी सीजन में प्राइवेट व्यापारियों को बेचते थे लेकिन अब दोनों सीजन में किसान वाजिब दाम में उत्पादित मक्का इस प्लांट में बेच पायेंगे, मां दंतेश्वरी मक्का प्रोसेसिंग इकाई अंतर्गत मक्का खरीदी की सौगात आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने दी है जिससे 46 हज़ार से ज़्यादा मक्का उत्पादक किसानों को लाभ पहुँचेगा |

Image title
Image title
Image title
Image title

उद्देश्य

मां दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्या.(MDMPMCSL) का मुख्य उद्देश्य कोंडागांव जिले एवं आसपास के जिले के मक्का उगाने वाले किसानों का मक्का समर्थन मूल्य पर क्रय करना है। उच्च तकनीक विज्ञान प्रणाली के माध्यम से पारंपरिक खेती को उद्योग में परिवर्तित करने के उपाय किया जायेगा, जिससे किसानों की समृद्धि में वृद्धि होगा एवं उनके जीवन का उत्थान तथा पूरे समाज और राष्ट्र का विकास होगा।

मां दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्या.(MDMPMCSL) कोण्डागांव सहकारी समिति है जिसका पंजीयन सहकारी समिति अधिनियम, 1960 की धारा 9 के तहत पंजीयन क्रं. एआर/केजीएन/19 दिनांक 12 फरवरी 2019 है।माँ दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित (MDMPMCSL) मुख्य रूप से ईथेनॉल उत्पाद है। इसके अतिरिक्त DDGS, CO2 सह उत्पाद होगा ।